आजम से जुड़े केस में कोर्ट नहीं पहुंचा गवाह, एनबीडब्ल्यू जारी
रामपुर में एक गवाह नन्हे की कोर्ट में अनुपस्थिति पर गैर जमानती वारंट जारी किया गया। सपा नेता आजम खां ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई में भाग लिया। नन्हे ने आजम खां और छह अन्य के खिलाफ धमकाने का मामला...
रामपुर। गवाह को धमकाने के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। सपा नेता आजम खां वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीतापुर जेल से जुड़े। इस दौरान गवाह नन्हे कोर्ट नहीं पहुंचा,जिस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। अब इस मामले की सुनवाई 16 नवंबर को होगी। मालूम हो कि बेरियान निवासी नन्हे ने 17 अगस्त 2022 को शहर कोतवाली में सपा नेता आजम खां समेत छह लोगों के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि विवेचना में एक नाम और बढ़ा था। मामले में आजम खां सहित कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। उनका आरोप है कि वह डूंगरपुर के एक मामले में वादी है। आरोप है कि कुछ लोग उसके घर आए और सपा नेता के पक्ष में गवाही न देने पर धमकाया। यह मामला फिलहाल एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में सपा नेता आजम खां समेत सात आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं। शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हुई। इस मामले के गवाह एवं शिकायतकर्ता नन्हे गवाही देने नहीं पहुंचे, जिस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 16 नवंबर की तारीख नियत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।