अस्पताल संचालक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी अस्पताल संचालक साजिद अली पाशा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। किशोरी...
किशोरी का अपहरण और दुष्कर्म के मामलें में फरार चल रहे आरोपी अस्पताल संचालक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करनें के बाद उसकी गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आरोपी साजिद अली पाशा की शीघ्र गिरफ्तारी नही हुई तो संपत्ति कुर्क की जायेगी। तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी की नाबालिग 15 वर्षीय बेटी को दो युवक 31अगस्त को कार से अपहरण कर ले गए थे। मामलें में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पांच सितंबर को किशोरी को बरामद कर एक युवक को थार कार के साथ गिरफ्तार किया था। किशोरी ने कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीनगर उत्तरी स्थित ग्रीन सिटी हास्पिटल का संचालक साजिद अली पाशा और उसका साथी उत्तराखंड के थाना बाजपुर गांव कनौरा निवासी मुदस्सर पर कार से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल संचालक साजिद अली पाशा पर जगह-जगह ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के नाम जोड़कर पकड़े गए आरोपी मुदस्सर को जेल भेज दिया था। जबकि मुख्य आरोपी साजिश अली पाशा तभी से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी साजिद अली पाशा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। गुरूवार को कोर्ट ने आरोपी हास्पिटल संचालक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। एसएसआई अजय कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी किये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।