वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए आजम-अब्दुल्ला
Rampur News - सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के दो पैन कार्ड मामले में सुनवाई बुधवार को हुई। बचाव पक्ष के रिकार्ड की मांग पर बहस पूरी हुई। आजम और अब्दुल्ला वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश हुए। भाजपा नेता आकाश...
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के दो पैन कार्ड मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के रिकार्ड तलब करने संबंधित प्रार्थना पत्र पर बहस पूरी हो गई, जिसमें जल्द ही फैसला आ सकता है। इस मामले में सुनवाई के दौरान आजम और अब्दुल्ला वीडियो कांफ्रेसिंग से कोर्ट में पेश हुए। भाजपा नेता एवं वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पूर्व में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां और उनके पिता एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि आजम खां ने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए अब्दुल्ला आजम के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो पैनकार्ड बनवाए हैं, जिनका समय-समय पर अलग-अलग उपयोग भी किया जाता रहा है। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि आजम खां के वकील ने पूर्व में एप्लीकेशन दी कि हाईकोर्ट से रिकार्ड मंगवा लिया जाए, तभी बचाव पक्ष के शेष गवाह की गवाही हो पाएगी। रिकार्ड में कैसेट, पेनड्राइव, एक्सपर्ट की रिपोर्ट आदि है। इस प्रार्थना पत्र पर बहस पूरी हो गई है। जल्द ही फैसला आ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।