आजम से जुड़े केस में बिजनौर के दरोगा से जिरह पूरी
Rampur News - सपा नेता आजम खान से जुड़े यतीमखाना प्रकरण में बिजनौर के दरोगा अनिल कुमार सिंह ने कोर्ट में गवाही दी। केस में 24 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। आरोप है कि आजम खान के इशारे पर घरों को जबरन खाली कराया गया...
सपा नेता आजम खां से जुड़े शहर के चर्चित यतीमखाना प्रकरण में बिजनौर में तैनात दरोगा अनिल कुमार सिंह कोर्ट में पेश किए। उनसे जिरह की गई, जो पूरी हो गई है। इस केस में अब 24 दिसंबर को सुनवाई होगी। सपा शासनकाल में शहर कोतवाली क्षेत्र के यतीमखाना में घरों को खाली कराया गया था। आरोप है कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के इशारे पर उनके समर्थकों और तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन व कुछ अन्य पुलिस वालों ने मिलकर जबरन घरों को खाली कराया था। आरोप है कि इस दौरान घरों में लूटपाट, तोड़फोड़ भी की गई, जिसका विरोध करने पर मारपीट भी की गई थी। इन मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। गुरुवार को केस में दरोगा से जिरह हुई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा राणा ने बताया कि बिजनौर में तैनात दरोगा अनिल कुमार सिंह कोर्ट में पेश हुए। उनसे जिरह हुई, जो पूरी हो गई है, अब इस केस में अगली सुनवाई 24 दिसंबर को होगी।
डूंगरपुर प्रकरण में दरोगा की हुई गवाही
रामपुर। आजम खां से जुड़े गंज कोतवाली क्षेत्र के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में भी एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। एडीजीसी सीमा राणा ने बताया कि इस मामले में संभल के जुनाबाई में तैनात दरोगा अजय कुमार कोर्ट में पेश हुए। जहां उनकी मुख्य परीक्षा अंकित कराई गई है। इस केस में अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।