Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Hearing Delayed in Abdullah Azam PAN Card Case Next Date Set for December 24

आजम खां की अर्जी पर 24 को होगी सुनवाई

Rampur News - समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में बुधवार को गवाही नहीं हुई। आजम खां के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट से रिकॉर्ड मंगवाने की प्रार्थना की। अदालत ने अगली सुनवाई 24 दिसंबर तय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 19 Dec 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on
आजम खां की अर्जी पर 24 को होगी सुनवाई

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में बुधवार को गवाही नहीं हुई बल्कि, आजम खां के अधिवक्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर हाईकोर्ट से रिकार्ड मंगवाने का अनुरोध किया। इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए अदालत ने 24 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है। भाजपा नेता एवं वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पूर्व में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां और उनके पिता एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि आजम खां ने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए अब्दुल्ला आजम के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो पैनकार्ड बनवाए हैं, जिनका समय-समय पर अलग-अलग उपयोग भी किया जाता रहा है। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। बुधवार को गवाही होनी थी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि आजम खां के वकील ने एप्लीकेशन दी कि हाईकोर्ट से रिकार्ड मंगवा लिया जाए, तभी बचाव पक्ष के शेष गवाह की गवाही हो पाएगी। रिकार्ड में कैसेट, पेनड्राइव, एक्सपर्ट की रिपोर्ट आदि है। इस प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई 24 दिसंबर को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें