आजम से जुड़े केस में बरेली में तैनात इंस्पेक्टर से जिरह जारी
सपा नेता मोहम्मद आजम खान से जुड़े यतीमखाना मामले में बरेली के नवाबगंज के इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा बुधवार को कोर्ट में पेश हुए। जिरह पूरी नहीं हो पाई और 25 अक्टूबर को अगली सुनवाई तय की गई। आरोप है कि...
सपा नेता मोहम्मद आजम खां से जुड़े यतीमखाना प्रकरण में बरेली के नवाबगंज में तैनात इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा बुधवार को फिर कोर्ट में पेश हुए, जहां उनसे जिरह जारी रही। अब इस मामले में 25 अक्तूबर को सुनवाई होगी। सपा सरकार में शहर कोतवाली क्षेत्र के यतीमखाना में जबरन बस्ती खाली कराई गई थी। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद अलग-अलग पीड़ितों ने मुकदमे दर्ज कराए थे, जिसमें आरोप लगाया था कि तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खां के इशारे पर उनके समर्थकों, पुलिस वालों, ठेकेदारों ने जबरन घरों को खाली कराया, लूटपाट और मारपीट भी की है। इस मामले में अन्य पत्रावली शामिल (एक्जाई) की जा चुकी हैं और साथ-साथ कार्रवाई चल रही है। बुधवार को एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में तत्कालीन शहर कोतवाल एवं वर्तमान में बरेली जनपद के नवाबगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा फिर पेश हुए। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा से जिरह हुई, जो पूरी नहीं हो सकी। कोर्ट ने आगे की जिरह के लिए 25 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।