Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Delays Hearing in Controversial Dungarpur Case Involving SP Leader Azam Khan

आजम से जुड़े केस में गवाही को नहीं पहुंचे इंस्पेक्टर समेत दो को वारंट

Rampur News - रामपुर में सपा के महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े डूंगरपुर मामले में गवाहों के न आने पर सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने दो गवाहों के जमानती वारंट जारी किए हैं और अगली सुनवाई 19 दिसंबर को तय की गई है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 10 Dec 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

रामपुर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में मंगलवार को एक बार फिर गवाहों के न आने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। जिस पर अदालत ने संभल में तैनात इंस्पेक्टर रामवीर सिंह समेत दो गवाहों को जमानती वारंट जारी किए हैं। केस में सुनवाई के लिए 19 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की गई है। मालूम हो कि सपा सरकार में गंज कोतवाली क्षेत्र डूंगरपुर में बस्ती खाली कराई गई थी। आरोप है कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के कहने पर उनके समर्थकों और कुछ पुलिस वालों ने जबरन घरों को खाली कराया गया। इस दौरान घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की गई। विरोध पर मारापीटा भी गया। इस मामले में अलग अलग मुकदमें दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। मंगलवार को इस केस में गवाही थी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा राणा ने बताया कि इस मामले में बुधवार को संभल में तैनात इंस्पेक्टर रामवीर सिंह और अजय कुमार को बतौर गवाह कोर्ट में पेश होना था लेकिन, वे नहीं आए, जिस पर कोर्ट ने दोनों के जमानती वारंट जारी किए हैं, साथ ही सुनवाई के लिए 19 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें