Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरCourt Delays Hearing for 27 Cases Linked to SP Leader Azam Khan to October 18

रिवीजन पर अभियोजन ने मांगा वक्त, 18 को सुनवाई

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े 27 मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में 18 अक्टूबर को होगी। अभियोजन पक्ष ने अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा है। बचाव पक्ष ने सभी मुकदमे एक साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 15 Oct 2024 12:56 AM
share Share

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े 27 मामलों की सुनवाई एक साथ कराए जाने के संबंध में एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में दाखिल रिवीजन पर अपना जवाब देने के लिए अभियोजन पक्ष ने समय मांगा है। कोर्ट में अब इस केस में 18 अक्तूबर को सुनवाई होगी। मालूम हो कि विशेष मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष किसानों ने मोहम्मद आजम खां आदि के विरुद्ध दायर किए गए 27 मुकदमें जो कि थाना अजीम नगर से संबंधित हैं और विचाराधीन हैं, उनकी सुनवाई एक साथ किए जाने के लिए बचाव पक्ष द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया था जिसे कोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इस मामले में अब विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट के समक्ष बचाव पक्ष द्वारा निगरानी याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई में बचाव पक्ष द्वारा विस्तृत रूप से बहस की जा चुकी है। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि अभियोजन ने अपना पक्ष रखने के लिए समय की मांग की है, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 18 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें