आजम से जुड़े मामले में फैसला तीस को
सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े 27 मामलों की सुनवाई एक साथ कराने की प्रार्थना पर एमपी-एमएलए कोर्ट में फैसला नहीं हो सका। अदालत ने अब 30 नवंबर की तारीख तय की है। विशेष मजिस्ट्रेट के...
सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े 27 मामलों की सुनवाई एक साथ कराए जाने के संबंध में एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में दाखिल रिवीजन पर शनिवार को फैसला नहीं सुनाया जा सका। अदालत ने निर्णय के लिए 30 नवंबर की तारीख तय की है। मालूम हो कि विशेष मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष किसानों ने आजम खां आदि के विरुद्ध दायर किए गए 27 मुकदमें जो कि थाना अजीम नगर से संबंधित हैं और विचाराधीन हैं, उनकी सुनवाई एक साथ किए जाने के लिए बचाव पक्ष द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया था, जिसे कोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इस मामले में अब विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट के समक्ष बचाव पक्ष द्वारा निगरानी याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई में बचाव पक्ष द्वारा विस्तृत रूप से बहस की जा चुकी है। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि रिवीजन पर बहस पूरी हो चुकी है, शनिवार को पत्रावली निर्णय पर लगी थी, लेकिन गाजियाबाद प्रकरण को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हैं। इसलिए अदालत ने फैसला सुनाए जाने के लिए 30 नवंबर की तारीख मुकर्रर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।