Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरCounting will begin in Rampur the fate of 15988 candidates will be decided

रामपुर में मतगणना शुरू, होगा 15988 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

रामपुर। वरिष्ठ संवाददातामें पंचायत चुनाव कराए गए थे। जिसमें 15988 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में 15 अप्रैल से बंद थी। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 2 May 2021 11:50 AM
share Share

रामपुर। वरिष्ठ संवाददाता

रामपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। जिले में 15988 प्रत्याशियों की किस्मत का काउंटिंग से फैसला होगा। इस दौरान मतगणना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं।

रामपुर में पहले चरण में पंचायत चुनाव कराए गए थे, जिसमें 15988 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में 15 अप्रैल से बंद थी। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियां खोली गईं।रामपुर, शाहबाद, स्वार, मिलक और बिलासपुर में काउंटिंग शुरू की गई। इस दौरान पहले मतपेटियों को सेनेटाइज किया गया। जांच के बाद एजेंट और प्रत्याशियों को एंट्री दी गई। उनकी कोविड रिपोर्ट देखी गई, जिनके पास रिपोर्ट नहीं थी, उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया। मालूम हो कि रामपुर में प्रधान के 680, ग्राम पंचायत सदस्य के 8504, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 859 और जिला पंचायत सदस्य के 34 पदों पर चुनाव हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें