Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCorona Three dead including two teachers 270 new infected

कोरोना: दो शिक्षिकाओं समेत तीन की मौत, 270 नए संक्रमित

Rampur News - कोरोना ने रविवार को शहर की दो शिक्षिकाओं समेत तीन महिलाओं की जान ले ली। जान गंवाने वालों में हाईडिल कालोनी की एक महिला भी शामिल है। इस बीच पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 2 May 2021 11:10 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना ने रविवार को शहर की दो शिक्षिकाओं समेत तीन महिलाओं की जान ले ली। जान गंवाने वालों में हाईडिल कालोनी की एक महिला भी शामिल है। इस बीच पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 270 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितो में सीआरपीएफ और एसपी आवास का कर्मचारी भी शामिल हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1755 पहुंच गई है।

कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक बनी हुई है। अभी तक कोरोना की वजह से 109 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से बैंक कालोनी निवासी दयावती मोदी आकदमी की टीचर पूर्णिमा खान की हल्द्वानी के अस्पताल में मौत हो गई। उनके साथ ही एक परिषदीय स्कूल में तैनात 50 साल की टीचर की भी कोरोना से मुरादाबाद में मौत हो गई। दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इसके अलावा हाईडिल कालोनी निवासी 55 साल की एक महिला की भी कोरोना से मौत हो गई। दूसरी ओर पिछले चौबीस घंटे में 270 मरीज सामने आए हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई उसके अनुसार 270 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित लोगो मे सीआरपीएफ, कर्मी, पुलिस कर्मर्ी शामिल हैं। इस बीच पिछले चौबीस घंटे मे 107 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है। रामपुर में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1755 हो गई है। इस तरह रामपुर में अब तक 8902 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 369 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

------------------

यहां मिले कोरोना संक्रमित

------------------

सीआरपीएफ,एसपी आवास, साईं विहार, पनवड़िया, ज्वाला नगर, राजद्वारा, एकता विहार, धमोरा, मिलक, ज्वालानगर,कृष्णा विहार, कायस्थान बिलासपुर, रसुलपुर स्वार, आदर्श कालोनी।

-----------------

रामपुर में कोरोना पर नजर

पिछले चौबीस घंटे में कुल संक्रमित---270

एक्टिव केस की संख्या- 1755

अब तक कुल मौतें-------109

कुल संक्रमित हुए-----8902

अब तक ठीक हुए-7064

चौबीस घंटे में सैपलिंग-----369

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें