मिलक में बेअसर दिखाई दे रहा कोरोना कर्फ्यू
प्रशासन कोरोना कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हो।लेकिन इन दावों को मिलक में हवा में उड़ाया जा रहा है। नगर में सुबह होते ही...
मिलक। संवादाता
प्रशासन कोरोना कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हो।लेकिन इन दावों को मिलक में हवा में उड़ाया जा रहा है। नगर में सुबह होते ही बाजारों में दुकानें खुलने के कारण लोगों का आवागमन दिन भर सड़कों पर देखने को मिलता है जिस पर प्रशासन रोक लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है।
शुक्रवार को भी नगर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर निकल कर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं।तहसीलदार अशोक कुमार सिंह का कहना है कि नगर में बिना वजह लोग घूमते पाए जा रहे लोगो से पहले पूछताछ की जाती है।कि वह किस काम से घूम रहे हैं अगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं या बिना वजह घूमते हैं तो उन पर जुर्माना डालने की कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।