Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरCorona 39 s awe Increased content zones when patients increase

कोरोना का खौफ: मरीज बढ़े तो बढ़ गए कंटेंटमेंट जोन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब कंटेंटमेंट जोन की संख्या और बढ़ गई है। जिले में बीस और हॉट स्पाट बनाए गए हैं। इन सभी स्थानों पर बैरीकेडिंग कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 22 April 2021 10:41 PM
share Share

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब कंटेंटमेंट जोन की संख्या और बढ़ गई है। जिले में बीस और हॉट स्पाट बनाए गए हैं। इन सभी स्थानों पर बैरीकेडिंग कराने के आदेश जारी किए गए हैं। अब तक जिले भर के 384 स्थानों को हाट स्पॉट घोषित किया गया है। इन स्थानों पर निकायों की ओर से बैरीकेडिंग कराई गई है।

कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं,जिसके चलते सरकारी स्तर पर इसके नियंत्रण के प्रयास शुरू करदिए गए हैं। कोरोना गाइड लाइन के अनुसारअब प्रशासन ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। रामपुर मे अब सक्रिय रोगियों की संख्या 736 पहुंच गई है,जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। पिछले एक सप्ताह से लगातार रोगियों की संख्या में वृद्धि हुईहै,जिसके बाद शासन भी एक्टिव हुआ है। शासन ने कंटेंटमेंट जोन बनाने के भी निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से फिलहाल अब 384 स्थानों को हाट स्पाट घोषित कर दिया है,जहां पर निकायों की ओर से बैरीकेडिंग करनी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर से सैपलिंग का काम भी तेज किया है। हाट स्पॉट इलाकों में रहने वाले लोगों को अब जरूरी सामान की भी किल्लत होने लगी है। फिलहाल इन इलाकों में रहने वाले लोगों में खौफ भी बढ़ता जा रहा है।

----------------------

यहां बनाए गए हाट स्पाट

डायमंड रोड, नैनीताल रोड, खारी कुआं, मीठा कुआं,तिलक नगर कालोनी, आदर्श कालोनी, गायत्रीपुरम, नूर महल आवास, शक्तिपुरम, शिवापुरम, विष्णु विहार, कृ ष्णा विहार, साईं विहार, कोर्ट रोड, इमामबाड़ा ज्वाला नगर, विकास नगर,विष्णु विहार, हनुमान मंदिर मिस्टन गंज, तिलक कालोनी, आवास विकास कालोनी, जिला कारागार अर्बन, सिंह कालोनी बिलासपुर, आगापुर, दबका चमरौवा,टांडा हुरमतनगर, फ्रैंडस कालोनी समेत 384 स्थान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें