शत्रु संपत्ति अभिरक्षक को पांच माह पूर्व दिलाया गया था कब्जा
Rampur News - मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कब्जे से 13.842 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति को प्रशासन ने चिह्नित कर दिया है। यह संपत्ति ताहिर हुसैन खां की है, जो पाकिस्तान में रहते हैं। यूनिवर्सिटी पर आरोप है कि उन्होंने...
हमेशा विवादों के घेरे में रही मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कब्जे से करीब पांच माह पूर्व 13.842 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति को प्रशासन ने चिह्नित कराकर शत्रु संपत्ति अभिरक्षक के सुपुर्द की थी। जिसकी ऑनलाइन लोकेशन कंफर्मेशन के लिए अब डीजीपीएस सर्वे शुरू किया गया है। यह वही जमीन है, जिस पर कब्जा करने के मामले में आजम खां समेत कई पर अजीमनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर दर्ज किया गया था। जिसमें आरोप था कि सींगनखेड़ा गांव में ताहिर हुसैन खां की जमीन है। वह पाकिस्तान में रहते हैं। उनकी जमीन सरकारी अभिलेखों में शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज है। मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खां ने इसे अपनी यूनिवर्सिटी में मिला लिया, जो गैर कानूनी है। बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने जुलाई माह में इस जमीन पर कब्जा ले लिया था, जिसे बाद में कस्टोडियन को सुपुर्द कर दिया था।
जानें क्या है कस्टोडियन
जो लोग युद्ध अथवा विभाजन के समय शत्रु देश चले गए थे, उनकी संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था। इसके लिए भारत सरकार के अधीन कस्टोडियन डिपार्टमेंट है। जिसका मुख्यालय मुम्बई में स्थित है। स्थानीय स्तर पर डीएम शत्रु संपत्ति अभिरक्षक होते हैं।
यूनिवर्सिटी के गेट से कैंपस तक फोर्स तैनात
शत्रु संपत्ति के डीजीपीएस सर्वे की कार्रवाई शुरू करने से पहले ही जौहर यूनिवर्सिटी में भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद हो गया। गेट से लेकर कैंपस तक फोर्स दिखाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।