देनदारी से तंग ठेकेदार ने ट्रेन से कटकर जान दी
Rampur News - राजस्थान के शाहबाद में एक ठेकेदार ने होली पर लेबर का भुगतान न कर पाने के कारण ट्रेन से कूदकर जान दे दी। महेंद्र पाल, जो रेबाड़ी में ठेकेदारी करता था, ने लेबर को भुगतान न मिलने के चलते सुसाइड की...

राजस्थान में शाहबाद के ठेकेदार ने होली पर लेबर का भुगतान न कर पाने से परेशान होकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन परिजन राजस्थान रवाना हो गए। ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव मधुकर निवासी महेंद्र पाल राजस्थान प्रांत के रेबाड़ी में लेबर की ठेकेदारी करता था। बताया जा रहा है कि होली का त्योहार करने के लिए लेबर उससे भुगतान मांग रही थी, लेकिन कंपनी से उसे पैसा नहीं मिला था। इससे तंग होकर उसने सुसाइड की चेतावनी के साथ नोट लिखकर ठेकेदार को भेजा। बात नहीं बनी तो वह रेबाड़ी के नजदीक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद गया और जान दे दी। पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। जिस पर घर में मातम पसर गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।