Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरColorful Celebrations at East West Public School Annual Function

स्कूल के वार्षिकोत्सव में रहीं रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

ईस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर डा. बेबी तबस्सुम ने किया। छात्रों ने नृत्य, कव्वाली और कठपुतली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 24 Nov 2024 01:45 AM
share Share

ईस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुति पेश कर सभी का मन मोह लिया। खेल प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। दनियापुर-शंकरपुर स्थित स्कूल के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रोफेसऱ डा. बेबी तबस्सुम ने किया। सबसे पहले विद्यालय के बच्चों ने स्वागत नृत्य किया। प्रतिष्ठा और अलसैफ ने शानदार नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया। पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब की प्रस्तुति आलिया खान और अदनान ने दी। वासुदेव, असमी रब्बी समेत छात्रों ने कठपुतली नृत्य किया।

उजैर उर्रहमान, सिदरा, मरियम खान ने शानदार कव्वाली पेश की। इसी तरह सुमैया खान, अर्शमा आदि छात्राओं ने नृत्य कर नारी शक्ति का संदेश दिया। जबकि मंदीप कौर आदि छात्राओं ने योद्धा गल्र्स नृत्य किया। प्रामिड, योगा और अनेकता में एकता नृत्य ने सभी मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मैडल, मोमेंटों और प्रमाण पत्रदेकर पुरस्कृत किया। एआरपी चमरौआ वीरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर सिटी ब्रांच की प्रधानाचार्या नीलोफर खान भी मौजूद रहीं। आखिर में डायरेक्टर अनवार उल्लाह खां और प्रधानाचार्य फईम हैदर ने सभी का धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें