रामपुर के हर ब्लाक में बनाए जाएंगे कोल्ड स्टोरेज
Rampur News - प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब हर जिले के विकास खंड में कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने के आदेश दिए...
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब हर जिले के विकास खंड में कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने के आदेश दिए हैं। कल रात वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुई मंडलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने आदेश दिए हैं कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए अब हर विकास खण्ड में कोल्ड स्टोरेज बनेंगे जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के दौरान यह विशेष ध्यान रखें कि वे ऐसे स्थान पर बनाये जाए जहां अधिक से अधिक लोग उपयोग में ला सके। कहा कि एसपीओ के गठन के साथ ही गौ आधारित खेती को बढ़ावा देने की दिशा में भी कार्य करें। सीएम ने कोविड से बचाव के साथ ही विकास कार्यों को शुरू करने के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।