आसरा कलौनी में चलाया सफाई अभियान
Rampur News - तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने आसरा कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया और पेड़ लगाए। प्रबंधक फैसल खां लाला ने कहा कि यहां गरीब लोग रहते हैं और बच्चों को तालीम देने पर ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर...
तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने आसरा कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया। साथ ही सोसायटी ने वहां पर पेड़ भी लगाए। प्रबंधक फैसल खां लाला ने कहा कि इन कालोनियों पर कोई ध्यान नही देता है यहां बेहद गरीब लोग रहते हैं। यहां रहने वाले बच्चों को तालीम देने का काम किया जाएगा। इस मौके पर अलीज़ा खान, सभासद यासीन उर्फ गुड्डू, सभासद सरफ़राज़ अली, शादाब खान, रय्यान खान, आयुष जौहरी, रय्यान खान, नासिर हुसैन,फायजा बी, शाहीन बी, महबूब जहां, नगमा खान, लाजमान खान, नजम खां,अजीम खां, शिराज जमील खां,अब्दुल समद,आलमगीर,ऋषि पाल,भीम सिंह, महेश सैनी, वासिफ खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।