Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsClean Water Supply and Maintenance Improvements at Government Hostel

छात्रावास में हुई साफ-सफाई, लगेगा आरओ सिस्टम

Rampur News - राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रावास में साफ-सफाई की गई और छात्रों को अब स्वच्छ पानी मिल रहा है। आरओ सिस्टम भी जल्द ही लगाया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने व्यवस्थाओं की जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 20 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
छात्रावास में हुई साफ-सफाई, लगेगा आरओ सिस्टम

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रावास में शनिवार को साफ-सफाई कराई गई। छात्रों को अब सबमर्सिबल का स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा। छात्रावास के अंदर आरओ सिस्टम भी लगाया जाएगा। हिन्दुस्तान के बोले रामपुर में शनिवार के अंक में छात्रावास की समस्याओं को उठाया गया था। इसके बाद अधिकारी हरकत में आए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने मौके पर अपने कर्मचारियों को भेजा और वहां की व्यवस्थाओं को चेक कराया। छात्रावास परिसर में व्याप्त गंदगी को दूर कराया। आसपास की झाड़ियां साफ कराई गई। छात्रों के सामने पीने के पानी की समस्या था। अब सबमर्सिबल की टोटियां छात्रावास के अंदर लगा दी गई हैं। जिससे छात्रों को स्वच्छ पानी पीने को मिल रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि छात्रों को स्वच्छ पेयजल के लिए एक आरओ सिस्टम जल्द ही लगवाया जाएगा। खराब हैंडंपप की मरम्मत के लिए पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि छात्रावास के कमरों की मरम्मत का काम बजट आने के बाद शुरू करा दिया जाएगा। छात्रों की दिक्कतों को दूर करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें