Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCivil Lines Shops Face Eviction as Municipal Authority Marks Illegal Stores

नैनीताल रोड की पांच दुकानों पर छाए संकट बादल

Rampur News - सिविल लाइंस क्षेत्र में दुकानदारों पर संकट के बादल छा गए हैं। नगर पालिका ने अवैध दुकानों पर रेड मार्किंग कर दी है और नोटिस जारी किया है। दुकानदारों को जल्द ही अपनी दुकाने खाली करने के लिए कहा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 10 May 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
नैनीताल रोड की पांच दुकानों पर छाए संकट बादल

सिविल लाइंस क्षेत्र में दुकानदारों पर संकट के बादल छा गए है। शासन के आदेश पर पालिका की ओर चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत पालिका की टीम ने नैनीताल हाइवे स्थित पांच दुकानों पर रैड मार्किंग कर दी है। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने नेनिताल हाइवे स्थित पांच दुकानों पर लाल निशान लगा दुकानदारों को जल्द ही दुकान खाली करने को लेकर नोटिस दे दिया है। साथ ही माल गोदाम चौराहे से लेकर कपूर पेट्रोल पंप तक बने अस्थायी निर्माण को भी ध्वस्त किया गया है। कार्यवाही करने गई पालिका की टीम को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

नगर पालिका के ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि सिविल लांइस क्षेत्र में लगभग पांच दुकानें अवैध पाई गइ है। इन दुकानदारों को पालिका की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है। जल्द ही पालिका इन दुकानों को खाली कराकर अपने कब्जे में ले लेगी। अभियान के दौरान पालिका की टीम में खाध निरीक्षक अविनाश कुमार, द्वारका नाथ,अफजल समार,आदि अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें