Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरCitizenship amendment law is in the interest of all religions

सभी धर्मो के हित में है नागरिकता संशोधन कानून

स्वदेशी जागरण मंच की सभा में कहा गया कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी धर्म के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इससे किसी भी भारतीय की नागरिकता को कोई खतरा नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 8 Feb 2020 09:53 PM
share Share

स्वदेशी जागरण मंच की सभा में कहा गया कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी धर्म के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इससे किसी भी भारतीय की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है।

शनिवार को बिलासपुर गेट स्थित सराय गेट पर सीएए के समर्थन में हुई सभा में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाकर इतिहास रच दिया है। देश का प्रत्येक वर्ग इससे राहत महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे किसी भी भारतीय को घबराने की जरूरत नहीं है। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक फरहत अली खां, विनीत कुमार, विशाल सैनी, बंटी, देवेंद्र सैनी, विवेक रूहेला, सुबोध कुमार, कपिल गुप्ता, राजू सुमन, संजय चंद्रा, दिनेश शर्मा, नंद किशोर, राहुल सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।

सीएए के समर्थन में जनसंपर्क कर कराई मिस्ड काल

रामपुर। भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री मदन कौशल के साथ भाजपाइयों ने पुरानी आवास विकास कालोनी, गंगापुर आवास विकास कालोनी, वीपी कालोनी में सीएए के पक्ष में जनसंपर्क किया। लोगों ने सीएए के समर्थन के लिए मिस्ड काल कराई। जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, जगपाल सिंह यादव, अशोक विश्नोई, ऋषभ ठाकुर, विकास दीक्षित, कमल सक्सेना, कपिल गुप्ता, ऋषभ रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, भगवत सरन सक्सेना, अर्जुन रस्तोगी, पंकज लोधी, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें