सात माह बाद खुले सिनेमाघर,नहीं पहुंचे दर्शक
Rampur News - थर्मल स्क्रीनिंग के दर्शकों को मिली एंट्रीर्शक गायब रहे। जो दर्शक आए उनको थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया। कोरोनाकाल शुरू होने के साथ ही...
करीब सात माह बाद शनिवार से शहर में सिनेमाघर खोल दिए गए। पहले दिन सिनेमाघर तो खुले लेकिन दर्शक गायब रहे। जो दर्शक आए उनको थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया।
कोरोनाकाल शुरू होने के साथ ही मार्च के महीने में सिनेमाघरों में भी ताले लटक गए थे। अब अनलॉक पांच आने के बाद यूपी सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी थी, लेकिन जिले में निर्धारित तिथि पर सिनेमाघर चालू नहीं हो सके। शनिवार को पहले दिन राधा सिनेमाघर को शुरू कर दिया गया, लेकिन दर्शक नहीं मिले। किसी शो में दो तो किसी में तीन दर्शक ही आए। यहां पर पहले छह शो संचालित किए गए। हालांकि रोजाना आठ शो चलाए जाने हैं। यहां पर सिंबा व गुड न्यूज फिल्म दिखाई गई। हालांकि यह फिल्म पुरानी होने की वजह से भी दर्शकों की संख्या कम होना बताई गई है।
सिनेमाघर के मैनेजर मनोज कुमार सक्सेना ने बताया कि शनिवार से कोविड नियमों का पालन करते हुए सिनेमाघर को शुरू कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन कराया गया है। साथ ही शाारीरिक दूरी का पालन करने के लिए स्टीकर और प्रचार सामग्री लगाई है। सिटिंग अरेंजमेंट 50 फीसद रखा गया है। एक सीट छोड़कर दर्शकों को बैठाया जा रहा है। कांटेक्टलेस टिकट के लिए आनलाइन बुकिंग की सुविधा चालू है। बताया कि सिनेमाघर में कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
--------------------
डायमंड सिनेमा के लिए करना होगा इंतजार
रामपुर। राधा सिनेमाघर चालू हो जाने के बाद अब डायमंड सिनेमाघर को चालू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सिनेमाघर संचालकों ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि 23 अक्तूबर से इस सिनेमाघर को चालू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।