वार्षिकोत्सव में बच्चों ने स्वच्छता और पर्यावरण का पढ़ाया पाठ
नगर के नर्चर दा एलिमेंट्री स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष चित्रक...
नगर के नर्चर दा एलिमेंट्री स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा और मंच का भरपूर उपयोग करते हुए जहां देश के विभिन्न राज्यों की विशिष्ट नृत्य कलाओं से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। वहीं, अपनी अनोखी शैली में नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता और पर्यावरण जैसे संदेश देने का भी भरपूर प्रयास किया गया। शनिवार को नगर के माठखेड़ा मार्ग स्थित नर्चर दा एलिमेंट्री स्कूल के ग्राउंड में साढ़े चार बजे मुख्य आतिथि पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, तहसीलदार निश्चय कुमार सिंह, निवेदिता मित्तल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुमिल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ किया। बच्चों ने लगातार तीन घण्टे से भी अधिक समय तक अपने कार्यक्रमों से मौजूद दर्शकों को बांधे रखा। विद्यालय की कोआर्डिनेटर इशिका अग्रवाल ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। बीते वर्ष की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर निधि अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, अनिता भट्ट, प्रिया बंसल, अर्पिता अग्रवाल, अफशा बी, निधि शर्मा, राजविंदर कौर सहित आदि लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।