Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरChildren Showcase Talent at Nurture Da Elementary School Annual Function

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने स्वच्छता और पर्यावरण का पढ़ाया पाठ

नगर के नर्चर दा एलिमेंट्री स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष चित्रक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 10 Nov 2024 01:38 AM
share Share

नगर के नर्चर दा एलिमेंट्री स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा और मंच का भरपूर उपयोग करते हुए जहां देश के विभिन्न राज्यों की विशिष्ट नृत्य कलाओं से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। वहीं, अपनी अनोखी शैली में नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता और पर्यावरण जैसे संदेश देने का भी भरपूर प्रयास किया गया। शनिवार को नगर के माठखेड़ा मार्ग स्थित नर्चर दा एलिमेंट्री स्कूल के ग्राउंड में साढ़े चार बजे मुख्य आतिथि पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, तहसीलदार निश्चय कुमार सिंह, निवेदिता मित्तल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुमिल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ किया। बच्चों ने लगातार तीन घण्टे से भी अधिक समय तक अपने कार्यक्रमों से मौजूद दर्शकों को बांधे रखा। विद्यालय की कोआर्डिनेटर इशिका अग्रवाल ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। बीते वर्ष की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर निधि अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, अनिता भट्ट, प्रिया बंसल, अर्पिता अग्रवाल, अफशा बी, निधि शर्मा, राजविंदर कौर सहित आदि लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें