Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरChandrashekhar Azad Criticizes UP Government During Visit to Azam Khan s Family

सपा नेता आजम खां के परिवार से मिलने रामपुर पहुंचे सांसद चंद्रशेखर

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सपा नेता आजम खां के परिवार से मुलाकात के दौरान यूपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम से मुलाकात को लेकर व्यवस्था की आलोचना की। आजाद ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 18 Nov 2024 12:16 AM
share Share

सपा नेता आजम खां के परिवार से मिलने पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बिना नाम लिए सपा के नेताओं और मण्डल के अधिकारियों को निशाने पर लिया। वह वहाँ क़रीब एक घंटा रहे। रविवार की शाम नगीना के सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सपा नेता आजम खां के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। घर से बाहर निकलने पर आदीब आजम उनके साथ दिखे। घर से बाहर निकलने के बाद चंद्रशेखर ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम से हुई मुलाकात पर कहा कि वहां की व्यवस्था खराब है। वो ऐसी जगह है, जहां नुकसान पहुंचाना आसान है। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है, जब ऊपर वाला मेहरबान होता है तो गधा पहलवान होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही वो आजम खान से भी मिलने जाएंगे। सांसद ने सपा नेता आजम खां को लेकर कहा कि कुछ रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं। वह छोटे भाई के नाते अब्दुल्ला से भी मिलने गए थे। उसकी बहादुरी की दाद देता हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है, जो पीएगा वो दहाड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें