सपा नेता आजम खां के परिवार से मिलने रामपुर पहुंचे सांसद चंद्रशेखर
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सपा नेता आजम खां के परिवार से मुलाकात के दौरान यूपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम से मुलाकात को लेकर व्यवस्था की आलोचना की। आजाद ने कहा कि...
सपा नेता आजम खां के परिवार से मिलने पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बिना नाम लिए सपा के नेताओं और मण्डल के अधिकारियों को निशाने पर लिया। वह वहाँ क़रीब एक घंटा रहे। रविवार की शाम नगीना के सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सपा नेता आजम खां के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। घर से बाहर निकलने पर आदीब आजम उनके साथ दिखे। घर से बाहर निकलने के बाद चंद्रशेखर ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम से हुई मुलाकात पर कहा कि वहां की व्यवस्था खराब है। वो ऐसी जगह है, जहां नुकसान पहुंचाना आसान है। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है, जब ऊपर वाला मेहरबान होता है तो गधा पहलवान होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही वो आजम खान से भी मिलने जाएंगे। सांसद ने सपा नेता आजम खां को लेकर कहा कि कुछ रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं। वह छोटे भाई के नाते अब्दुल्ला से भी मिलने गए थे। उसकी बहादुरी की दाद देता हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है, जो पीएगा वो दहाड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।