बिलासपुर और केमरी में चेयरमैन ने संभाला कार्यभार
Rampur News - नगर निकाय चुनाव में विजयी हुए बिलासपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व वार्ड के सभासदों ने मंगलवार को समारोह में शपथ ग्रहण की। इस दौरान समारोह में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका...
नगर निकाय चुनाव में विजयी हुए बिलासपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व वार्ड के सभासदों ने मंगलवार को समारोह में शपथ ग्रहण की। इस दौरान समारोह में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनन्दन किया। बिलासपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मो. हसन खां को एसडीएम दुर्गा शंकर गुप्ता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसी क्रम में नगर के मोहल्ला भट्टीटोला में स्थित भूरा लाला का बाग़ में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। नवनिर्वाचित चेयरमैन मो. हसन खां अपने समर्थकों संग जुलूस की शक्ल में समारोह में पहुंचे। दूसरी ओर वार्ड सभासद भी अपने समर्थकों संग टोलियों में समारोह स्थल पर पहुंचे। सर्वप्रथम एसडीएम ने मो. हसन खां को चेयरमैन पद की शपथ दिलाई। इसके बाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने 25 वार्डो के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे नगर पालिका परिषद का चहुंमुखी विकास कराएंगे। नगर की जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो यह उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर विधायक स्वार मो. अब्दुल्ला आजम , ईओ नगरपालिका परिषद वेदप्रकाश, फ़साहत खां शानू, इरसाद महमूद, मोईन पठान, फहीम खां, शादाब खां, आरिफ अरोमा, खालिद खां, अमरजीत सिंह, विपिन कुमार पप्पी, शिव कुमार गुप्ता, आसिम अली खां कक्कू, सुजात हुसन खां आदि उपस्थित थे। संचालन ने जफ़र सुखनन ने किया। शांति-व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। वहीं नगर पंचायत केमरी की नवनिर्वाचित चेयरमैन व 15 वार्डो के सभासदों ने नगर पंचायत परिसर में आयोजित आयोजित समारोह में शपथ ली। चेयरमैन फात्मा बेगम और वार्ड सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ सदर एसडीएम बी प्रसाद ने दिलाई। इस अवसर पर चेयरमैन फात्मा बेगम ने कहा कि वह जनता को विश्वास दिलाती हैं कि वह किसी भी प्रकार की दुर्भावना से ऊपर उठकर नगर पालिका क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व चेयरमैन फात्मा बेगम अपने पति पूर्व चेयरमैन हाजी मुख्त्यार के साथ अपने आवास से जुलूस की शक्ल में समारोह में पहुंची। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।