Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरCelebrating PM Modi s Birthday Service Day with Key Initiatives in Rampur

सेवा दिवस के रूप में मना पीएम मोदी का जन्मदिन, लाभार्थियों के खिले चेहरे

रामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर 101 लाभार्थियों को आवास की चाबी, रोजगार के जॉइनिंग लेटर, और महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 17 Sep 2024 12:49 PM
share Share

रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, चाबियां आदि वितरित किए गए। इससे लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। उत्सव पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना, डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत हुई। तत्पश्चात शहर विधायक आकाश सक्सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में गरीब कल्याण के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी।

भाजपा के जिला प्रभारी राजा वर्मा ने सरकार की योजनाओं का बखान किया। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। दिव्यांगों को ट्राइसाइकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, चमरौआ ब्लॉक प्रमुख हरिबाला, रविंद्र सिंह रवि, जगपाल यादव, डॉ. सौरभ आदि रहे।

101 को मिली आवासों की चाबी

रामपुर। उत्सव पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में 101 लाभार्थियों को आवास की चाबी दी गई। मकानों की चाबियां प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। लाभार्थियों का कहना था कि आज उनके अपने घर का सपना साकार हो गया है।

101 युवाओं को मिला रोजगार

रामपुर। कौशल विकास मिशन की ओर से संचालित विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रमों के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण मिल गया है। जिसके बाद मंगलवार को 101 युवाओं को रोजगार दिया गया। कंपनियों ने लाभार्थियों को ज्वाइनिंग लेटर जारी किए।

101 महिलाओं की कराई गोदभराई और अन्नप्राशन

रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में 101 महिलाओं की गोद भराई और अन्नप्राशन कराया गया। इसी तरह 101 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, रक्तदान आदि किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें