Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरCBSE Starts Registration for 10th and 12th Board Exams Guidelines Issued for Schools

सीबीएसई : जिले के 42 विद्यालयों में 10वीं-12वीं के पंजीकरण शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। जिले के 42 विद्यालयों के छात्र संगम पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 16 Sep 2024 06:24 PM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके बाद जिले के 42 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं संगम पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है। बोर्ड ने लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) से संबंधित दिशा निर्देश भी स्कूलों को जारी किए है। वेवसाइट पर चार अक्तूबर तक पंजीकरण हो सकेंगे। दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। सीबीएसई ने स्कूलों को चार अक्तूबर तक एलओसी जमा करने के निर्देश दिए हैं। चार अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक फार्म भरने वाले छात्रों को 2000 रुपये जुर्माना भरना होगा। दिव्यांग विद्यार्थियों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।

छात्र और स्कूल इन बातों का रखें ख्याल

रामपुर। 10वीं और 12वीं में डाटा एकत्र करने की जिम्मेदारी क्लास टीचर्स की होगी। सीबीएसई ने स्कूलों को प्रक्रिया में कोई भी गलती न करने की सलाह दी है। इस दौरान हुई भी विसंगतियों और गलतियों का प्रभाव रिजल्ट और परीक्षा पर पड़ सकता है। बोर्ड ने कहा कि एक बार रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद इसमें कोई भी बदलाव या सुधार करने की अनुमति नहीं होगी। रिजल्ट जारी होने के बाद ही इसमें छात्र इसमें सुधार करने का निवेदन कर सकते हैं। विषयों में बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सैंपल पेपर भी हुए जारी

रामपुर। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सैंपल प्रश्नपत्र और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है। बेवसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सैंपल प्रश्नपत्र बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें