Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCBSE Conducts Class 10 Hindi Exams with Strict Monitoring

सीबीएसई : दसवीं के 24 परीक्षार्थियों ने छोड़ी हिंदी की परीक्षा

Rampur News - सीबीएसई की 10वीं की हिंदी परीक्षा में 3712 छात्रों में से 24 अनुपस्थित रहे। 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 3688 छात्रों ने भाग लिया। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 1 March 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई  : दसवीं के 24 परीक्षार्थियों ने छोड़ी हिंदी की परीक्षा

सीबीएसई की संचालित 10वीं की हिंदी ए और हिंदी बी की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 3712 छात्र-छात्राओं में से 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में 24 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ दिया। परीक्षा में पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या 3712 रही जिनमें 3688 परीक्षार्थीयों ने उपस्थित होकर प्रश्नों के उत्तर दिए। सीबीएसई की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की गई। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एनके तिवारी ने बताया कि परीक्षा के लिए बनाए गए सभी 13 केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हुई। किसी भी केंद्र पर छात्र-छात्रा को बिना चेकिंग प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर उड़नदस्ते व पर्यवेक्षक आदि लगातार निरीक्षण करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें