सीबीएसई एग्जाम: रामपुर में 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 13 स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा में 6000 से ज्यादा परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और...
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 13 स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा में छह हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। तारीखों की घोषणा के साथ जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके लिए डेट शीट भी जारी कर दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी स्कूलों को तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। सीबीएसई की परीक्षा के लिए 10 वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए स्वार में लीड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया है। इस परीक्षा में जिले में छह हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे, जिसमें 10वीं में 3500 और 12वीं में 2500 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।