अंग्रेजी का आसान पेपर देख खिले छात्र छात्राओं के चेहरे
Rampur News - सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। पहले दिन, 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी का पेपर हल किया, जो उन्हें आसान और स्कोरिंग लगा। कुल 3713 में से 3691 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।...
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। दसवीं में अंग्रेजी का पेपर थोड़ा लंबा देख परीक्षार्थी कुछ देर के लिए हैरत में जरूर पड़े, लेकिन आसान और स्कोरिंग पेपर की वजह से कक्ष से बाहर निकले तो उनके चेहरे खिलखिला रहे थे। पहले दिन जिले के सभी पांच परीक्षा केंद्रों पर कुल 22 परीक्षार्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया। सीबीएसई की हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा बुधवार कों संपन्न हुई। अंग्रेजी का प्रश्न पत्र आसान देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा देने के बाद हसंते हुए परीक्षा केंद्र से बाहर निकले। जेपीएन सर्वोदय स्कूल और सेंट पॉल स्कूल के समेत सभी सीबीएसई स्कूलों के हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने बुधवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। अंग्रेजी का प्रश्न पत्र काफी आसान आने से विद्याथियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा में 3713 विद्यार्थियों में से 3691 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एनके तिवारी ने बताया कि सभी स्कूलों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।
-बोले विद्यार्थी
प्रश्न पत्र काफी आसान था। विद्यालय में काफी अच्छी तैयारी करायी गई थी। प्रश्न पत्र बहुत कम समय में हल हो गया।
-संध्या यादव, छात्रा
प्रश्न पत्र काफी आसान रहा। निर्धारित समय के पहले ही सभी प्रश्न हल हो गए थे। जितना पढ़ाया गया था, लगभग उसी से सारे प्रश्न आए थे। अच्छे नंबरों की उम्मीद है।
- अंशिका सागर, छात्रा
पेपर काफी आसान रहा, जिससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। हालांकि कुछ बड़े प्रश्नों की वजह से समय की थोड़ी कमी जरूर लगी। लेकिन कोई ऐसा प्रश्न नहीं था, जिसमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा हो।
- विनय, छात्र
पेपर बहुत ही अच्छा रहा। इक्का-दुक्का सवालों ने थोड़ा परेशान जरूर किया। लेकिन कुछ प्रश्न काफी आसान भी थे, जिससे बैलेंस बना रहा। पत्र लेखन, निबंध आदि प्रश्न लंबे जरूर थे, लेकिन अधिक नंबर देंगे।
-लवकेश, छात्र
पेपर काफी आसान था, लेकिन कुछ प्रश्न जटिल थे। जिसकी वजह से काफी समय लग गया। कुछ प्रश्नों में शब्द सीमा के कारण कठिनाई हुई। ओवरऑल पेपर काफी अच्छा था।
-वरिधी,छात्रा
पेपर काफी आसान था और बैलेंस्ड था। पेपर थोड़ा लेंदी जरूर हो गया था, लेकिन यह पोर्शन काफी स्कोरिंग था। आसान प्रश्न पत्र की वजह से निर्धारित समयावधि में सभी प्रश्न हल हो गया।
- श्रीगुप्ता,छात्रा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।