Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरCareer Guidance Fair Organized at Government High School Chamaraua Uttar Pradesh

राजकीय हाईस्कूल चमरौआ में हुआ कॅरियर मेले का आयोजन

राजकीय हाईस्कूल चमरौआ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कॅरियर गाइडेंस मेले का आयोजन हुआ। खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि ने पोर्टल के बारे में जानकारी दी और छात्रों को रुचि अनुसार कॅरियर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 25 Nov 2024 01:28 AM
share Share

राजकीय हाईस्कूल चमरौआ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कॅरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के द्वारा पोर्टल के बारे में बताया और अभ्यर्थियों को अपनी रुचि और योग्यतानुसार अनुसार कॅरियर का चुनाव करने के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि शहजादनगर थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि छात्र पूरे मन से परिश्रम करें, सफलता आपके कदम चूमेंगी। राजकीय हाईस्कूल चमरौआ प्रधानाचार्या अनीता चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों के पास कॅरियर की अपार संभावनाएं हैं। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चमरौआ प्रभारी डाक्टर रोली गुप्ता ने बच्चो को मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश जैसे नर्सिंग, बिभिन्न शाखाओं के तकनीकी सहायक तथा फिजियोथेरेपिस्ट आदि की जानकारी दी गई। साथ ही जनपदीय पंख पोर्टल प्रभारी रचना चतुर्वेदी, मुख्य वक्ता प्रधानमंत्री कौशल केंद्र प्रभारी सिराज अली, प्रधानाचार्या अनीता चौहान ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें