काउंसिलिंग में छात्राओं ने सीखे करियर बनाने के गुर
Rampur News - शुक्रवार को शाहबाद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सेवायोजन कार्यालय द्वारा करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कॅरियर विकल्पों की जानकारी दी गई और छात्राओं को सफलता के लिए आवश्यक...
शुक्रवार को शाहबाद स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सेवायोजन कार्यालय की ओर से करियर काउंसलिंग की गई। सेवायोजन कार्यालय से राजीव कुमार यादव, राजकीय पॉलिटेक्निक शाहाबाद से प्रवक्ता मिनाज अहमद और विभाग अध्यक्ष मैकेनिकल विल्सन ने छात्राओं को विभिन्न कॅरियर के विषय में जानकारी दी। कॅरियर चुनने और सफलता के लिए किन माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा उसकी भी जानकारी दी। कार्यक्रम समापन पर कॉलेज की प्रधानाचार्य वंदना शर्मा ने छात्राओं को इस काउंसलिंग से लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डा. ममता गुप्ता, प्रेरणा कश्यप, सीमा, मीनाक्षी, सुमन, बरिशा, वंशिका, कनीज फातिमा, अर्चना, नविता, निधि आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।