तेज रफ़्तार कार बिजली के पोल से टकराई, आपूर्ति बाधित
घने कोहरे के कारण एक कार हाइटेंशन बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे के बाद बिजली का पोल टूट गया, जिससे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। घायल व्यक्ति को...
घने कोहरे के कारण एक कार पोल से टकरा गई। जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हाइटेंशन लाइन का बिजली का पोल टूट जाने की वजह से क्षेत्रीय आपूर्ति बाधित हो गई। बुधवार की तड़के एक कार तेज रफ़्तार से नैनीताल हाईवे से निकलकर मानपुर ओझा-बंगाली कालोनी मार्ग होते हुए बरेली जनपद को जा रही थी। इसी बीच रास्ते में एक हाइटेंशन बिजली के पोल से अचानक कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी के कार के परखच्चे तक उड़ गए तथा पोल टूटकर नीचे गिर गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ घटना स्थल पर लग गई। लोगों ने आनन फानन में घायल को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से घायल को रेफर कर दिया गया। इस दौरान अधिवक्ता दीपांकर बैरागी सहित ग्रामीणों ने बताया की कुछ समय पूर्व इस मार्ग का चौड़ीकरण किया गया था। जिसकी वजह से पुराने मार्ग किनारे लगे बिजली के पोल नए मार्ग के बीचों-बीच आ गए हैं। आरोप लगाया कि अब यह पोल आए दिन हादसों का सबब बन रहें हैं। उधर, पोल टूटने के कारण हाइटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई तथा क्षेत्र की आपूर्ति तक बाधित हो गई। वहीं, घायल का नाम रोशन सिंह बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।