Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCar Accident on Khod Jauhar Bypass Injures 7 Wedding Guests in Saidnagar

बारातियों से भरी कार वाहन से टकराई, सात घायल

Rampur News - सैदनगर में खौद जौहर बाईपास पर एक बारातियों से भरी कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हुए, जिनमें से 4 को गंभीर चोटें आईं और उन्हें मुरादाबाद के हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 5 March 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
बारातियों से भरी कार वाहन से टकराई, सात घायल

सैदनगर। खौद जौहर बाईपास पर देर रात बारातियों से भरी कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में घायल कार में सवार 7 बारातियों को पुलिस में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल चार को डॉक्टर ने हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया है। हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद जौहर बाईपास पर सोमवार की देर रात हुआ। थाना क्षेत्र के दलपुरा से एक युवक की बारात शहजादनगर थाना क्षेत्र के लाखन खेड़ा गांव जा रही थी। रात करीब 10 बजे बारातियों से भरी एक कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में उप निरीक्षक विकास राजपूत घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने गाड़ी में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुला लिया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों विष्णु, आकाश, अबधेश, डालचंद, जीतू और चालक समीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल 4 बारातियों को हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया। उधर हादसे का सबब बना वाहन मौके से फरार होने में कामयाब रहा। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवारों की ओर से अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें