Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCar Accident in Shahjahan Nagar Two Injured After Collision with Roadways Bus

डिवाइडर पार कर रोडवेज से टकराई कार,दो घायल

Rampur News - शहजादनगर थाना क्षेत्र में एक कार डिवाइडर पार कर रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में दो लोग घायल हुए, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। घायल मोईन और सलमान शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 21 Feb 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
डिवाइडर पार कर रोडवेज से टकराई कार,दो घायल

शहजादनगर थाना क्षेत्र में एक कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिलक कोतवाली क्षेत्र के रोरा कला निवासी मोईन और सलमान बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे मिलक से रामपुर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच मेघानगला कदीम गांव के सामने कार अनियंत्रित हो गई और दिल्ली से सवारी लेकर सीतापुर जा रही रोडवेज बस से टकराकर सड़क पर पलट गई। कार में सवार दोनों लोग अंदर फंस गए। चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। जिसके बाद सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 के ईएमटी शिशुपाल और पायलट रजनीश की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें