Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCall for R D Center for Mint Industry in Rampur by IIA Chairman and Former Minister

मेंथा उद्योग के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की मांग

Rampur News - उद्यमी कपिल आर्य के निवास पर, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिलकर रामपुर में मेंथा उद्योग के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 10 March 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
मेंथा उद्योग के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की मांग

उद्यमी एवं भाजपा नेता कपिल आर्य के निवास पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर चैप्टर के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने मेंथा उद्योग के निर्यातकों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिलकर रामपुर में बन रहे सद्भावना मंडप में मिंट इंडस्ट्री हेतु एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की मांग रखी। उन्होंने नकवी को दिए ज्ञापन में कहा कि मंडप में एक आरएनडी सेंटर की स्थापना के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। इसमें एक विश्लेषणात्मक केंद्र भी बनाया जाना चाहिए। रामपुर का प्रमुख मेंथा उद्योग, सिंथेटिक मेंथा की चुनौती से जूझ रहा है। काफी छोटी इकाइयां बंद हो चुकी हैं। किसान भी मेंथा की फसल से हतोत्साहित हो रहा है, देश के निर्यात पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है। यह केंद्र बनने से मेंथा से अन्य बायो प्रोडक्ट बनाने की रिसर्च हो सकती है और उससे यह उद्योग तरक्की कर सकता है। लोगों को रोजगार के भी अधिक अवसर प्राप्त होंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख निर्यातक एसके गुप्ता, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, कपिल आर्य, विपिन कुमार ,रमेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता ,उमेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रामरक्ष पाल यादव, केसी गुप्ता आदि आईआईए के सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।