कुंदरकी उपचुनाव को लेकर अलर्ट रही पुलिस
मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान रामपुर पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट किया। पुलिस ने सीमावर्ती गांवों में गश्त और चेकिंग अभियान चलाया। इस सीट पर मतदान बुधवार...
मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर रामपुर में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। सीमावर्ती गांवों में पुलिस ने सुबह से ही गश्त और निगरानी की। इस दौरान बार्डर पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया। कुंदरकी विधानसभा की इस सीट पर 2022 में निर्वाचित विधायक जियाउर्रहमान के संभल से सांसद चुन लिए जाने के बाद सीट रिक्त हुई थी। जिससे बाद उपचुनाव में कुंदरकी उप चुनाव में भाजपा से रामवीर सिंह, सपा से मोहम्मद रिजवान, बसपा से रफत उल्ला, आसपा से चांद बाबू, एआईएमआईएम से हाफिज मोहम्मद वारिस समेत कुल 12 प्रत्याशी मैदान में उतरे। बुधवार को इस सीट पर मतदान हुआ। मतदान को लेकर रामपुर में भी अलर्ट रहा। क्योकि,इस सीट के आसपास काफी संख्या में रामपुर जिले की सीमा लगती है। जिस कारण रामपुर पुलिस ने सुबह से ही मतदान केंद्रों के आसपास के गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।