पूर्वकर्मी ने कराया 1.92 करोड़ का धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Rampur News - एक कारोबारी ने अपने नौकर के आधार-पैन कार्ड का उपयोग कर फर्म खोलकर करोड़ों का कारोबार किया और टैक्स नहीं भरा। जब आयकर विभाग ने 1.92 करोड़ का नोटिस भेजा, तब श्रमिक को धोखाधड़ी का पता चला। कोर्ट के आदेश पर...

कारोबारी ने अपने नौकर के आधार-पैन कार्ड के आधार पर फर्म खोलकर करोड़ों का कारोबार कर लिया और टैक्स जमा नहीं किया। आयकर ने 1.92 करोड़ का नोटिस भेजा तो श्रमिक के होश उड़ गए। बुधवार को आरोपी फर्म स्वामी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजद्वारा रोड, ज्यारत खुर्मे वाली निवासी मुजाहिद खां ने अधिवक्ता शहाब शाकिर खान के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। अधिवक्ता ने बताया कि उनका मुवक्किल मुजाहिद खां लकड़ी कारोबारी गंज कोतवाली क्षेत्र के पंखेवालान निवासी सैयद फैजुल कादिर उर्फ फैज मियां के यहां काम करता था। उनका एक कार्यालय मोहल्ला पक्का बाग में है, जहां बिल आदि बनाने का काम होता है। मुजाहिद यहां पांच हजार रुपये माहवार पर सफाई कर्मचारी था। आरोप है कि इसी दौरान आईडी प्रूफ के लिए फैजुल कादिर ने उससे आधार और पैन कार्ड ले लिए। कूटरचित तरीके से उसके नाम पर एसएफ ट्रेडर्स फर्म बनायी और उससे करोड़ों का कारोबार किया लेकिन, टैक्स की अदायगी नहीं की और बाद में उसे भी नौकरी से निकाल दिया। करीब चार माह पूर्व जब आयकर विभाग से उसे 1.92 करोड़ का नोटिस आया तब उसे इस धोखाधड़ी का पता चला। अधिवक्ता शहाब शाकिर खान ने बताया कि उसने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 13 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन, पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी, जिस पर कोर्ट की शरण ली गई। अदालत के आदेश पर बुधवार को आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।