Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरBuilding Collapse in Delhi Causes Panic 4 Dead 14 Injured

दिल्ली से लेकर रामपुर तक मची चीख-पुकार

दिल्ली के प्रसाद नगर में एक जर्जर इमारत ढहने से खाता नगरिया के दो सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार वाले दिल्ली के लिए रवाना हो गए। गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 18 Sep 2024 08:30 PM
share Share

प्रसाद नगर इलाके में पांच मंजिला जर्जर इमारत ढहने के बाद दिल्ली से लेकर रामपुर जिले तक हड़कंप मच गया। इस हादसे में खाता नगरिया के दो सगे भाइयों मुजीब-मुकीम सहित मोहसिन और अमन की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। दिल्ली से हादसे की जानकारी मिलते ही खाता नगरिया गांव में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सभी के परिवार के लोग दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। वहीं, हादसे की जानकारी के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई घायलों की जानकारी लेने में जुटा हुआ है। जूते का काम करने गए थे दिल्ली

रामपुर। मिलक के खाता नगरिया गांव से कई परिवारों के लोग दिल्ली में रोजी-रोटी के लिए गए हुए है। इनमें खाता नगरिया निवासी एक दर्जन से अधिक लोग जूते के कारखाना चलाते थे। जिसमें अमन, मुकीम, मोहसिन, मुजीब, सलीम, ओवैस, जुनैद, शाहरून, सनी, समी, कामरान, अरबाज के नाम शामिल है।

पूरे दिन हादसे को लेकर चलती रही अफवाह

मिलक। संवाददाता

दिल्ली में इमारत गिरने से हुए हादसे के बाद क्षेत्र में हादसे को लेकर अलग-अलग चर्चाएं चलती रही। वहीं घायलो और मृतकों के संख्या को लेकर भी असमंशज रही। हादसे के बाद चल रहे रेस्क्यू मे बाहर निकल रहे घायलों को हालचाल जानने के लिए लोग दिल्ली फोन घनघनाते रहे। हर किसी कि जुबान पर दहशत भरी बात थी। कभी घायलों कि संख्या बढ़ती तो कभी मृतकों कि संख्या बढ़ने कि बात चलती रही।

खाता नगरिया में अपनों कि खबर कि आस में दिन भर बैठे रहे लोग

मिलक। संवाददाता

इमारत के धाराशाई होने के बद नगर के खाता नगरिया गांव पहुंची खबर तो चारों तरफ लोगों में देहशत फैल गई। हर कोई हादसे में अपनों कि खबर सुनने के लिए आस में घर के बाहर लोग बैठे रहे। वहीं हादसे मे मृतकों कि जानकारी मिलने पर लोग गमजदा भी दिखाई दिए।

15 दिन पूर्व दिल्ली काम सीखने गया था मृतक अमन

मिलक। संवाददाता

दिल्ली में हुए इमारत गिरने से हुई अमन की मौत के बाद परिजनों ने बताया कि अमन 15 दिन पहले ही जूते के कारखाने में काम करने के लिए गया था। मृतक नाबालिग अपने घर का इकलौता चिराग था। वहीं, मृतक अमन निवासी खाते नगरिया के पिता जमीर उर्फ़ नन्हें की दस वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक कि मां कारचोव का काम कर घर का पालन पोषण करती थी। अमन कि मौत से घर मे मातम छा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें