धूमधाम से मनाया जाएगा बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन
Rampur News - रामपुर में बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की योजना बनाई गई। यह कार्यक्रम माला रोड के विदाई मैरिज हॉल में आयोजित होगा। पार्टी नेताओं ने कहा कि...
रामपुर। बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग मोहल्ला सांई विहार कॉलोनी में आयाजित हुई। जिसमें बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। मंडल कोऑर्डिनेटर राजेश प्रकाश सैनी ने कहा कि मायावती का जन्मदिन माला रोड के विदाई मैरिज हॉल में मनाया जाएगा। जिला प्रभारी प्रमोद सागर एडवोकेट निरंकारी कहा की मायावती का जन्मदिन बड़े हर्षोउल्लास के साथ जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बौद्ध ने अपने संबोधन में कहा कि मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए हमने पूरे जिले का भ्रमण कर विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम कर प्रचार प्रसार किया है। कहा कि मायावती ने अपने चार बार के शासनकाल में कानून व्यवस्था को बहुत चुस्त और दुरुस्त रखा था। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हबीबुल रहमान ,जिला महासचिव रमेश श्रीवास्तव, जिला कार्यकरिणी सदस्य राजीव अंबेडकर ,विधानसभा अध्यक्ष शहर राकेश सागर, भीम प्रिय बौद्ध, विधानसभा उपाध्यक्ष इसरार अली एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।