Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBSP Meeting in Bilaspur Celebrating Ambedkar Jayanti on April 14

जिला स्तर पर मनाई जाएगी बाबा साहिब की जयंती

Rampur News - बिलासपुर। बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग क्षेत्र के गांव चंदपुरा कदीम में आयोजित की गई। जिसमें सेक्टर कमेटी का गठन किया गया।बैठक को संबोधित कर बसपा

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 8 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्तर पर मनाई जाएगी बाबा साहिब की जयंती

बिलासपुर। बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग क्षेत्र के गांव चंदपुरा कदीम में आयोजित की गई। जिसमें सेक्टर कमेटी का गठन किया गया। बैठक को संबोधित कर बसपा के जिला प्रभारी राजेश प्रकाश सैनी ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती बसपा जिला स्तर पर मनाएगी। बसपा का गठन भी 14 अप्रैल के ही दिन ही हुआ था। इसलिए यह दिन पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कहा कि बसपा दलित और मजलूमो की आवाज को हमेशा बुलंद करती चली आई है। ताकि उन्हें लाभ मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो। बसपा शासन में इसका प्रभाव देखने को भी मिला। सफाई कर्मचारी की भर्तियां निकली, जिसका फायदा सीधे गरीब तबके को हुआ। प्रमोद सागर ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल की तैयारी बड़े जोर शोर से चल रही है। बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर की जयंती एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। कमेटिया बना दी गई हैं जोकि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं। इस मौके पर राम बहादुर सागर, राजेंद्र सिंह, यासीन खान, नईम खान, कृपाल सिंह, सत्यवीर यादव, अमरेश कुमार, सचिन सागर सहित आदि लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें