बसपा कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाते हुए गौतम बुद्ध के चित्र पर किए पुष्प अर्पित
Rampur News - सोमवार को बहुजन समाज पार्टी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महामानव गौतम बुद्ध जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और मोमबत्तियां जलाकर उन्हें याद किया। जिला संयोजक सुरेंद्र पाल सिंह गंगवार ने बताया कि...

सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर महामानव गौतम बुद्ध जी के चित्र पुष्प अर्पित किए और मोमबत्ती जलाकर उनको याद किया। कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक सुरेंद्र पाल सिंह गंगवार ने कहा कि माहा मानव गौतम बुद्ध का जन्म लोक कल्याण के लिए हुआ था।उन्होंने लोक कल्याण के हित के लिए तरह-तरह के प्रयोग किया। यहां तक की उन्होंने 6 वर्ष इतनी कठिन तपस्या की उनका शरीर जर्जर हो गया लेकिन उन्होंने पाया कि समाज द्वारा जो धार्मिक आंधीता का विधान बना हुआ है।यह लोगों के सुख का कारण नहीं बल्कि दुख का कारण है।सत्यता
यह है कि संसार में दुख तथा उनका निवारण मौजूद है। कहा कि इस अवसर पर सभी लोग प्रकाश उत्सव के रूप में भगवान गौतम बुद्ध जयंती को मनाएं तथा अपने-अपने घरों पर मामबत्तियां जलाएं।कार्यक्रम में नवनीत यदुवंशी एडवोकेट, हरनंदन सागर,परमानंद श्रीवास्तव,मनोज गंगवार,शेर सिंह सागर,अर्जुन सिंह सागर, माखनलाल सागर,तेज सिंह गंगवार,देवीलाल गंगवार,आशीष श्रीवास्तव,सुखनंदन गंगवार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।