Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBSG Knowledge Competition Organized by Bharat Scout Guide in District

पांच परीक्षा केंद्रों पर हुई बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता

Rampur News - भारत स्काउट गाइड संस्था ने बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 21 विद्यालयों के 249 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांति से आयोजित की गई। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 11 Jan 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on

भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली और जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड बलराम सिंह के निर्देशन में पांच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसमें 21 विघालयों के 249 परीक्षाथियों ने परीक्षा दी। परीक्षा जिले के राजकीय मुर्तज़ा इंटर कॉलेज ,राजकीय इंटर कॉलेज स्वार, आदर्श इंटर कॉलेज किरा, हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी मिलक, डीएवी कन्या इंटर कॉलेज बिलासपुर में शांति के साथ करायी गई। इस अवसर पर जिला सचिव ओमप्रकाश सैनी,मुख्यालय आयुक्त योगेंद्र पाल सिंह , जिला संगठन आयुक्त स्काउट जीतू कुमार, जिला स्काउट मास्टर भुजवीर सिंह, राहुल जैन, ब्रजेश कुमार, डा. रीना दुबे प्रधानाचार्य हेरिटेज कॉलेज मिलक, एलआर कुशवाहा, जिला संगठन आयुक्त गाइड नरवंत कौर, आकांक्षा सक्सेना, सुभाष चंद्र प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज स्वार , प्रशिक्षण आयुक्त प्रेमपाल सिंह,डॉ रूपा अग्रवाल प्रधानाचार्य डी ए वी इंटर कॉलेज बिलासपुर , हरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें