Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरBride s Death Sparks Allegations of Dowry Poisoning in Tanda

विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप

टांडा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार दिया। पिता ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें 5 लाख रुपये और एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 6 Oct 2024 11:40 PM
share Share

टांडा। टांडा थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है। टांडा थाना क्षेत्र के गांव सैदनगर निवासी सुर्जन सिंह ने अपनी बेटी सपना की शादी साल 2018 में हमीरपुर गांव निवासी निशांत चौधरी के साथ की थी। शादी में हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। बेटी के ससुराल वाले मिले दहेज से खुश नहीं थे। वह कम दहेज लाने को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट करते थे। पिता ने आरोप लगाया कि दहेज में पांच लाख रुपये और एक कार की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न करने जान से मारने की धमकी गई थी। पिता का कहना है कि रविवार की सुबह गांव वालों के माध्यम से फोन द्वारा सूचना मिली थी कि उसकी पुत्री को उसके ससुरालियों ने कोई जहरीला पदार्थ दे दिया, जिससे उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है। इसको लेकर मायके वालों ने हंगामा किया। सुर्जन सिंह ने कहा कि पुलिस को तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक ओंकार सिंह का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली और तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें