दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता कराई
गांव बादली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीईओ बबीता सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। छात्रों ने सांस्कृतिक...
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गांव बादली में दिव्यांग छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्वार ब्लाक की बीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। नगर के निकटवर्ती गांव बादली स्थित पूर्व मध्यमिक विद्यालय में शनिवार को छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इसके उपरांत दिव्यांग छात्र छात्राओं की विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें नींबू चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ आकर्षक का केंद्र बनी रहीं। विजेता प्रतिभागियों को बीईओ बबीता सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह, एआरपी राकेश कुमार, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाक्टर राजवीर सिंह, प्रधानाचार्य हीमदीप सिंह, जयप्रकाश संकुल शिक्षक रवि कुमार, जय प्रकाश, जसवंत सिंह, अतीक अहमद अब्दुल रऊफ, नफासत अली, मुस्तफा, प्रधानाध्यापक खेल अनुदेशक महेश कुमार, मुकेश कुमार, अनुदेशक नरेंद्र कुमार ,कपिल कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।