Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरBJP Workers Clash at Coal Toll Plaza Over Fastag System Failure

टोल प्लाजा पर फास्टैग के काम न करने पर हंगामा

शनिवार को कोयला टोल प्लाजा पर फास्टैग सिस्टम में तकनीकी कमी के कारण टोल टैक्स का भुगतान नहीं हो पाया। भाजपा के जिला पंचायत सदस्य कृष्ण अवतार लोधी के पुत्र ने अपने साथियों के साथ टोल पर विवाद किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 24 Nov 2024 01:47 AM
share Share

कोयला टोल प्लाजा पर शनिवार दोपहर बाद टोल टैक्स के भुगतान के दौरान फास्टैग सिस्टम में कमी आ जाने के कारण टोल का भुगतान न होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और टोल कर्मियों में विवाद हो गया। शनिवार दोपहर बाद भाजपा के जिला पंचायत सदस्य कृष्ण अवतार लोधी के पुत्र अपने साथियों के साथ भोट के पास ही स्थित अपने फार्म में जा रहे थे। कोयला टोल प्लाजा पर पहुचंते ही फास्टटैग सिस्टम में आयी तकनीकी कमी के कारण टोल टैक्स का भुगतान आनलाइन नहीं कट पाया। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों में हो रही बहस हाथापाई तक पहुंच गयी। सूचना पर जिला पंचायत सदस्य अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए व हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सारा मामला तकनीकी कमी के कारण होने पर दोनों पक्षों में समझौता होने पर दोनों ही पक्षों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें