नगर पंचायत पर विकास कामों में धांधली का आरोप
भाजपा किसान मोर्चा ने शाहबाद और सैफनी नगर पंचायत में विकास कार्यों में धांधली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ठेकेदारों पर बिना काम के पैसे...
भाजपा किसान मोर्चा ने शाहबाद और सैफनी नगर पंचायत में किए गए विकास कामों में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने शासन तक मुद्दे को पहुंचाकर कार्रवाई की मांग उठाई है। मीडिया प्रभारी अनुभव शर्मा के मुताबिक नगर पंचायतों में अधिकारियों की साठगांठ से विकास कामों में धांधली की जा रही है। नगर पंचायत में अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त सिर्फ तीन ही ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है। ये ठेकेदार विकास कामों में धांधली कर रहे हैं। मिलीभगत के चलते अधिकारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहे। रामपुर-आंवला चौराहे पर बिना वर्क ऑर्डर काम किया जा रहा है। नगर पंचायत कार्यालय के सामने की सड़क सिर्फ कागजों में डालकर पैसे का गबन कर लिया गया। जबकि मौके पर कोई काम नहीं किया गया। मंगोली में हुए नाला निर्माण में पीला ईंट का इस्तेमाल किया गया। पथ प्रकाश के खम्भे मानक के अनुसार नहीं है। कभी भी गिरने से हादसा हो सकता है। साप्ताहिक बाजार में बिना ठेके के रोजाना उगाही हो रही है। इसमें नगर पंचायत ने प्राइवेट कर्मचारियों को लगा रखा है। पूरा पैसा नगर पंचायत में जमा न कर इसका बंदरबांट किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि नगर पंचायत में पिछले दो साल में हुए कामों की जांच कराई जाए तो पूरी पोल खुलकर सामने आ जाएगी। उन्होंने एसडीएम से भी इस संदर्भ में मुलाकात की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।