बाइक सवार युवक छोटा हाथी से टकराया, घायल
Rampur News - तेज गति से आ रही बुलेट सवार युवक छोटे हाथी से टकरा गया, जिससे चालक मामूली रूप से घायल हो गया और अपनी बुलेट को जमीन पर ही गिरा छोड़कर मौके से फ़रार हो...
तेज गति से आ रही बुलेट सवार युवक छोटे हाथी से टकरा गया, जिससे चालक मामूली रूप से घायल हो गया और अपनी बुलेट को जमीन पर ही गिरा छोड़कर मौके से फ़रार हो गया। पुलिस ने बाइक सहित छोटा हाथी उसके चालक परिचालक को हिरासत में ले लिया।
रविवार को उत्तराखंड के काशीपुर ढकिया गुलाबो निवासी करन सिंह एवं विक्की रामपुर की सब्जीमंडी से सब्जी खरीदकर वापस अपने छोटा हाथी से अपने गांव जा रहे थे।जैसे ही वह स्वार रामपुर मार्ग समोदिया के निकट गांव छपर्रा स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तभी स्वार दिशा की ओर से तेज गति से आ रहा बुलेट सवार युवक छोटे हाथी से टकरा गया और गिरकर मामूली रूप से चोटिल हो गया।युवक तेजी से उठकर अपनी बुलेट बाइक को वही छोड़कर मौके से फरार हो गया। रहागीरों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छोटा हाथी व बुलेट को कब्जे में कर लिया और चालक परिचालक सहित वाहनों को कोतवाली ले आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।