Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरBhim Army Demands Naming of City Squares After Great Personalities

महापुरुषों के नाम पर घोषित किए जाएं शहर के चौराहे

भीम आर्मी जय भीम संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शहर के चौराहों को महापुरुषों के नाम पर रखने की मांग की। ज्ञापन में विभिन्न चौराहों के लिए बुद्ध, कांशीराम, ज्योतिबा फुले, और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 31 Oct 2024 12:19 AM
share Share

भीम आर्मी जय भीम संगठन के पदाधिकारियों ने शहर के चौराहों का महापुरुषों के नाम से रखने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इनमें सभी धमों के महापुरुषों का नाम शामिल है। जिला अध्यक्ष राजेश खन्ना के नेतृत्व में पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डीएम को संबोधित ज्ञापन में आवास विकास रामपुर चौराहे नाम तथागत गौतम बुद्ध चौक, रेलवे माल गोदाम के सामने बिलासपुर रोड चौराहे का कांशीराम, राधा सिनेमा के सामने चौराहे का दीना भाना वाल्मीकि चौक, स्टार चौराहे का नाम महात्मा ज्योतिबा फुले चौक, किशनपुर अटरिया निकट पुलिस चौकी एकता विहार चौराहे का माता रमाबाई आंबेडकर चौराहा, शाहबाद रोड निकट साड़ी धाम शोरूम चौराहे का गुरु नानक , ईदगाह के सामने बरेली गेट की तरफ जाने वाले चौराहे का एपीजे अब्दुल कलाम आजाद चौक रखने की मांग की।

इसी तरह हाथीखाना चौराहा निकट हामिद इंटर कॉलेज का शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक, शाहबाद रोड किटप्लाई शिव विहार कॉलोनी पार्क का नाम तथागत गौतम बुद्ध पार्क रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में राजेश खन्ना, भीम प्रिय अशोक, एडवोकेट सत्यपाल सिंह बादल, एडवोकेट वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, नेपाल सिंह उर्फ गुड्डू, अशोक बाबू, मदन लाल, हरिओम सिंह रवि, प्रमोद कुमार गौतम, सत्य प्रकाश गौतम, राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें