Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBeauty Parlors in Rampur Call for Enhanced Security and Training Centers for Women

ब्यूटी पार्लर के आसपास हो बेहतर सुरक्षा, खोले जाएंगे सेंटर

Rampur News - रामपुर में ब्यूटी पार्लर संचालकों और महिलाओं की समस्याओं को उजागर किया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और युवतियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 14 Jan 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on

रामपुर। आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बोले-रामपुर में मंगलवार को ब्यूटी पार्लर संचालकों और श्रृंगार के कारोबार से जुड़ी महिलाओं एवं युवतियों के संघर्ष को उजागर किया था। सुरक्षा और ट्रेनिंग सेंटर की दरकार, तब निखरेगा श्रृंगार का कारोबार...शीर्षक से प्रकाशित खबर का राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ब्यूटी पार्लर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कराने और रामपुर में युवतियों के प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटर खुलवाने का अनुरोध किया है। ब्यूटी पार्लर का बिजनेस एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे खासतौर से लड़कियां करती हैं। कुछ ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद इस काम में माहिर हो जाती हैं। बदलते हुए समय के साथ इस बिजनेस में काफी तेजी आई है। यही वजह है कि ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं में इस बिजनेस की तरफ दिलचस्पी बढ़ी है। पुरुषों की तुलना में महिलाएं अपनी सुन्दरता को लेकर ज्यादा सजग रहती हैं। लेकिन आजकल के व्यस्त जीवन में उन्हें खुद की सुंदरता को निखारने का समय नहीं मिल पाता।

ऐसे में ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां ब्यूटी पार्लर जाना पसंद करती हैं। जहां पैसे देकर कम समय में ही वो सुंदर और आकर्षक लुक प्राप्त कर लेती हैं। मगर महिलाओं को विशेष लुक देने वाली ब्यूटीशियन के सामने चुनौतियां हैं। हिन्दुस्तान ने बोले रामपुर के तहत मंगलवार को उनकी चुनौतियों को प्रमुखता से उजागर किया, जिस पर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाएं

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सड़कों पर पुलिस मूवमेंट बढ़ाया जाना अति आवश्यक है। वहीं, ब्यूटी पार्लर के आसपास महिला पुलिस या डायल-112 की मुस्तैदी महिला सुरक्षा के लिहाज से कराई जाए।

हिन्दुस्तान के बोले रामपुर में ब्यूटी पार्लर संचालकों और इस कारोबार से जुड़ी महिलाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिसे पढ़कर हमारा भी ध्यानाकर्षण हुआ। हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस मूवमेंट बढ़ाने के लिए एसपी को लिखा है। साथ ही मुख्यमंत्री से भी पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि रामपुर की बेटियों-युवतियों को स्वाबलंबी बनाने के लिए ब्यूटीशियन कोर्स का कोई सेंटर खुलवाया जाए।

-सुनीत सैनी, सदस्य

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें